पाली : डोडा तस्करों ने की महिला थानेदार की टीम पर फायरिंग, भागते हुए पलटी जीप, 402 किलो माल बरामद

By: Ankur Sun, 11 Oct 2020 5:07:59

पाली : डोडा तस्करों ने की महिला थानेदार की टीम पर फायरिंग, भागते हुए पलटी जीप, 402 किलो माल बरामद

तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही हैं, इसी कड़ी में पाली में 402 किलाेग्राम डाेडा पाेस्त बरामद किया गया हैं। डाेडा पाेस्त की बिक्री पर सुप्रीम काेर्ट की पाबंदी लगने के बाद भी तस्कर इसकी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्करी के नेटवर्क में शामिल अपराधी पुलिस दल पर हमला व फायरिंग करने भी उतारू हाे जाते हैं। पाली जिले के नाडाेल गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया।

रानी पुलिस ने नाकाबंदी ताेड़ भाग रहे राजसमंद के एक तस्कर काे डाेडा पाेस्त के साथ पकड़ा ताे दूसरे तस्कराें ने अपना रूट बदल लिया। पीछा कर रही महिला थानेदार के दल पर फायर भी किए। आखिर तस्कराें की गाड़ी पलटने पर एक तस्कर हाथ आ गया और दूसरा भाग गया।

एसपी राहुल काेटाेकी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे डाेडा पाेस्त से भरी स्काॅर्पियाे लेकर दाे तस्कर मारवाड़-जंक्शन-जाडन मार्ग से जाेधपुर की ओर जा रहे थे। खारड़ी गांव के पास साेजतराेड थाना प्रभारी सीमा जाखड़ की टीम ने नाकाबंदी कर तस्कराें काे राेकने की काेशिश की ताे एक तस्कर ने दुनाली बंदूक से हवा में फायर किया। इसके बाद जाेधपुर के खींच निवासी तस्कर भूराराम विश्नाेई उर्फ भूरिया ने थाना प्रभारी व उनकी टीम पर एक और फायर किया, लेकिन वे लाेग बाल-बाल बच गए।

इस दाैरान तस्कराें की गाड़ी बेकाबू हाेकर पुलिया के पास पलट गई। इस पर तस्कर भूराराम किसी तरह भाग निकला, जबकि चालक प्रकाश विश्नाेई निवासी डावरा, खेड़ापा जिला जाेधपुर काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से 402 किलाेग्राम डाेडा पाेस्त बरामद किया, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा बंदूक, तीन जिंदा कारतूस व दाे खाली कारसूत के खाेल बरामद हुए हैं।

7 माह में एनडीपीएस की 21वीं कार्रवाई

सीओ साेजत डाॅ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि बीते सात माह में साेजत वृत्त में मादक पदार्थाें की खेप व तस्कराें काे पकड़ने की शनिवार काे 21वीं कार्रवाई है। इनमें सिरियारी में 6, शिवपुरा व बगड़ी में चार-चार, साेजत सिटी व मारवाड़ जंक्शन में तीन-तीन कार्रवाई हुई। वहीं, जांच में सामने आया कि स्काॅर्पियाे पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है, जिसके इंजन व चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : कुएं में गिरने से हुई दो मंदबुद्धि भाइयों की मौत, एक को गिरा देख दूसरा भी कूदा, पुलिस कर रही मामले की जांच

# दहशत / ग्रेटर नोएडा में तेंदुए की चहलकदमी, लोगों को सचेत रहने की हिदायत

# कोरोना से जुड़ी इस शोध ने बढ़ाई कुवारों की चिंता, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

# रक्सौल बिहार बॉर्डर पर 40 लाख की अफीम के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

# गोंडा के बहाने कांग्रेस का हमला - UP में हत्याओं का अंबार, 2 साल में 20 साधुओं की हुई हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com